बिहार
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर जमालपुर से दिल्ली रवाना हुई नेहरू युवा केंद्र की टीम

लालमोहन महाराज, मुंगेर
शनिवार को नेहरू युवा केंद्र मुंगेर के द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जमालपुर से दिल्ली की ओर रवाना हुए। सदर मुंगेर से सुमित कुमार, जमालपुर से अमित कुमार ,शंकर, रघुवीर, धरहरा से अमर कुमार,खड़गपुर से शुभम कुमार और टेटिया बमबर से मयंक, तारापुर से संदीप कुमार यादव, सुमित चौधरी और असरगंज से रोशन कुमार, संग्रामपुर से साक्षी कुमारी, विभा कुमारी, बरियारपुर से हरिमोहन सिंह और सागर दुबे सहित अन्य गणमान्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का अयोजन करने के लिए जमालपुर स्टेशन से दिल्ली स्टेशन की ओर रवाना हुए। सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिल्ली आएंगे और वहां पर अमृत वाटिका स्थापित किया जाएगा।