पुरूषों के विरूद्ध महिला लिंगानुपात की बुरी स्थिति पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह मुंगेर डीएम बिफरे
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले में मतदाताओ के लिंग अनुपात में महिलाओं की भागीदारी, गृह सत्यापन कार्य, बीएलओ एवं बीएलए की नियुक्ति एवं मानदेय भुगतान संबंधी बिंदुओं पर निर्वाचन की बैठक शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से जिले में पुरूषों के विरूद्ध महिला लिंगानुपात की बुरी स्थिति पर जिला निर्वाचन पदाधिकरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसमें शीघ्रताशीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि सभी पदाधिकारी इलेक्श मोड में आ जाए। उन्होंने कम्यूनिटी काॅर्डिनेटर जीविका, सुपरवाइजर आईसीडीएस, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के माध्यम से जिले में महिला लिंगानुपात बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जमालपुर प्रखंड की स्थिति सबसे दयनीय है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को 1000 परूषों के विरूद्ध 847 महिला लिंगानुपात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। साथ ही तारापुर के 857 एवं मुंगेर का 881 लिंगानुपात पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने हेतु सभी पदाधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले भर के महिला लिंगानुपात में वृद्धि हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से कार्य शुरू कर दें। कम्यूनिटी काॅर्डिनेटर जीविका, सुपरवाइजर आईसीडीएस, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के माध्यम से 15-15 फार्म कलेक्शन कराकर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, दोहरी प्रविष्टि हुई है तथा स्थायी तौर पर अपने पते पर नहीं रह रहे हैं उनका नामांकन सूची से पूर्णरूपेण विलोपन के लिए निदेशित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ एवं बीएलए की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीएलए की नियुक्ति के लिए संबंधित पार्टी के राजनीतिक कार्यकर्ताओं से बात कर कार्रवाई प्रारंभ कर दें। साथ ही बीएलओ की नियुक्ति एवं उनके मानदेय भुगतान की प्रक्रिया भी पूर्ण कर लें। इसके अतिरिक्त एसीडीसी लंबित बिल के भुगतान की कार्रवाई भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं मीडिया सेल, स्वीप कोषांग सहित अन्य कोषांगों के गठन की कार्रवाई भी पूर्ण करने की बात कही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी इलेक्शन मोड में आ जाएं और निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों की तैयारी में जुट जाएं।