पीरपैंती रेलवे स्टेशन बनेगा अमृत भारत स्टेशन, 22 मई को उद्घाटन की संभावना
मालदा डीआरएम ने अधिकारियों के दल के साथ किया पीरपैंती स्टेशन का निरीक्षण

रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
पीरपैंती (भागलपुर), 16 मई 2025
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत पीरपैंती रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मालदा मंडल के डीआरएम सहित अधिकारियों की टीम ने स्टेशन का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण दल का नेतृत्व डीआरएम/मालदा श्री यतीश कुमार ने किया। उनके साथ दौरे में शामिल अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे—Sr. DEN/C/Malda श्री नीरज कुमार वर्मा, Sr. DCM/Malda मिस अंजन, DEN/GSU/Malda श्री पंकज कुमार, Sr. DEE/G/Malda श्री चंद्र कुमार पटेल, DSC/Malda श्री असीम कुमार कुल्लू, Sr. DSTE/Malda श्री राजेन्द्र कुमार, और Sr. DEN/2/Malda श्री विद्युत मंडल , भागलपुर TI बृजभूषण तिवारी । पीरपैंती स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार और उप स्टेशन प्रबंधक मोहित कुमार ने अमृत भारत योजना के तहत पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्यों और प्रगति की विस्तृत जानकारी मालदा डीआरएम को दी । सभी अधिकारियों ने स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बताया गया कि पीरपैंती स्टेशन पूर्व रेलवे का पहला ऐसा स्टेशन होगा जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरी तरह विकसित किया गया है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को अत्याधुनिक रूप दिया गया है। प्लेटफार्म की ऊंचाई, वेटिंग हॉल, शौचालय, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले, पीने के पानी की सुविधा, सोलर सिस्टम, स्टेशन बिल्डिंग की डिजाइन समेत कई बिंदुओं पर काम किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, आगामी 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं। फिलहाल उद्घाटन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। बाद में डीआरएम ने पत्रकारों को संबोधित भी किया और उनके सवालों का जवाब भी दिया ।
गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के प्रमुख स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।