पीरपैंती में 2400 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट को ग्रामीणों का समर्थन
पर्यावरण जन सुनवाई में हाथ उठाकर दी गई परियोजना को सहमति

रिपोर्ट ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती (भागलपुर) 29 जनवरी 2026
अडानी समूह के तत्वावधान में पीरपैंती प्रखंड में प्रस्तावित 2400 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के निर्माण को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित पर्यावरणीय जन सुनवाई में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर समर्थन किया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर परियोजना के पक्ष में अपनी सहमति दर्ज कराई।
यह जन सुनवाई बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि पावर प्लांट की स्थापना से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन पर रोक लगेगी।
वक्ताओं ने कहा कि यह परियोजना पीरपैंती को केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए विकास का केंद्र बनाएगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा।
अधिकारियों ने दी परियोजना की जानकारी…
जन सुनवाई की अध्यक्षता भागलपुर के अपर जिला अधिकारी (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी शंभुनाथ झा ने की।
अदाणी समूह के वरीय पर्यावरण पदाधिकारी आर. एन. शुक्ला ने परियोजना की तकनीकी विशेषताओं और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
ग्रामीणों ने इस दौरान पर्यावरण सुरक्षा, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार और क्षेत्रीय विकास की मांग रखी, जिस पर परियोजना प्रबंधन की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
जन सुनवाई में प्रमुख रूप से उपस्थित वक्ताओं में पीरपैंती प्रमुख रश्मि कुमारी, विधायक रामविलास पासवान, बिहार प्रदेश मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झुम्पा, पूर्व पीरपैंती प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुन्ना सिंह , मानिकपुर मुखिया अरविंद साह , भाजपा अनु० जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू मंडल , संजीवनी गंगा एनजीओ के संस्थापक मो. अयाज, जमीनदाता सुशील सिंह, हरिणकोल पंचायत के सरपंच बरुण गोस्वामी, मुखिया पीरपैंती गुलफसां परवीन, ग्रामीण बबली कुमारी, सपना कुमारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद…
कानून-व्यवस्था को लेकर मौके पर प्रशिक्षु IAS एवं कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी सी. गुप्ता (भाप्रसे), अपर पुलिस अधीक्षक कहलगांव 2 पंकज कुमार, पीरपैंती अंचलाधिकारी चन्द्रशेखर कुमार, पीरपैंती प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, समेत कई दर्जनों अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अडानी पावर के अधिकारी उपस्थित रहे ।



