राजनीति
पीरपैंती में राजद कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की धूम धाम से मनाई जन्मदिन
- *पीरपैंती (भागलपुर)*
- बुधवार 9 नवंबर को पीरपैंती के साधु मठिया के पास “हमशफर ढाबा सह फैमली रेस्टोरेंट” में राजद के जिला महासचिव सह हरीनकोल पंचायत
के मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चित्र के सामने केक काटा और मोमबत्ती भी जलाई और लंबी उम्र के लिए कामना की । । इस अवसर पर रंगीन टिमटिमाते जुगनू लाइट की बेहतरीन सजावट की गई थी । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष(दक्षिणी)रंजीत साह , युवा राजद के जिला प्रवक्ता कृष्ण बिहारी गर्ग , युवा राजद अध्यक्ष मुकेश यादव , ओम प्रकाश पंडित , राम कुमार , सज्जाद , सद्दाम ,धनंजय उपाध्याय शत्रुध्न यादव , बदरूल , पिंटू यादव , साधु यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।