चुन्नु सिंह
पीरपैंती (भागलपुर)
शुक्रवार 12 जुलाई को पीरपैंती में कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ~ टू के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन हुवा। उद्घाटन कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने किया । इस अवसर पर कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू शिवानंद सिंह , पीरपैंती प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार भी साथ थे । ज्ञात रहे की कहलगांव अनुमंडल का क्षेत्र बड़े होने के कारण पिछले दिनों राज्य सरकार ने कहलगांव सहित कई अनुमंडलों में दो दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर क्षेत्र बांट दिया है । पूर्व की भांति पहले से कहलगांव में तैनात शिवनंदन सिंह कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन के रूप में कहलगांव से पश्चिमी क्षेत्रों का कार्यभार संभालने लगे और नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आए अर्जुन प्रसाद गुप्ता को कहलगांव से पूर्वी क्षेत्र के थानों की जिम्मेदारी संभालने की जिम्मेवारी मिली । अब तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय में अपनी कार्यालय संभाल रहे थे । आज प्रखंड मुख्यालय के सामने सुंदरपुर मौजे पिछले चार पांच वर्षों से खाली और विरान पड़े दो मंजिले पंचायत सरकार भवन के मरम्मती और रंगाई पुताई के बाद आज शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय , पिरपैंती का शुभारंभ किया गया । इसके पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी~ टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने विधिवत तरीके से वहां पूजा पाठ और हवन किया । इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू के क्षेत्र में पड़ने वाले पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक , पीरपैंती , इशीपुर बाराहाट , बाखरपुर, ईकचारी , बुद्धुचक और शिवनारायणपुर थाना के थाना अध्यक्ष और कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे । गणमान्य लोगों में जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव, प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह भागलपुर जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह , जिला परिषद सदस्य कैलाश यादव , पीरपैंती नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंदन साह, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोहमद मुंतसिर , पीरपैंती प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी , पीरपैंती सरपंच संघ के अध्यक्ष वरुण गोस्वामी , मुखिया अरविंद साह , अंबिका मंडल , सुकेश यादव , कुंदन यादव ,उत्तम कुमार साह , विजय साह , अमित गुप्ता के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । इधर भाजपा जिला प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह , प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेका गुप्ता , प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजित साह विपिन साह , पिंकू साह , सैफ खान , सूरज साह , मंतोष पांडे , अशोक पांडे सम्राट , प्रदीप सिंह के साथ मिट्ठू यादव भी उपस्थित थे। उद्घाटनोंपरांत सभी आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता स्वयं घूम घूम कर आगंतुकों का आथित्य का ध्यान रख रहे थे । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उद्घाटन के लिए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के आने की चर्चा थी परंतु विभागीय आवश्यक व्यस्तता के कारण वो नहीं आ सके । कार्यालय के उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय गीत गया गया । यादगार के तौर पर एसडीओ कहलगांव अशोक प्रसाद मंडल और एसडीपीओ वन शिवानंद सिंह परिसर में दो आम के पेड़ भी लगाए । इस अवसर पर प्रिंट मीडिया एवम् डिजिटल मीडिया के तमाम पत्रकारों ने भी नए भवन में एसडीपीओ टू का स्वागत किया ।