चुन्नू सिंह
पीरपैंती
गुरुवार को दिन में भारतीय जनता पार्टी ने पीरपैंती विधानसभा के पीरपैंती रेलवे स्टेशन से सटे शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन के प्रशाल में एकदिवसीय मतदाता चेतना कार्यशाला का आयोजन किया ।
कार्यशाला में कार्यकर्त्ताओं ने इस वर्ष आगामी सत्रह सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे पीरपैंती विधानसभा के बूथ कमिटि तथा पन्ना प्रमुखों की सूची बनाकर आदरणीय प्रधानमंत्री को उपहार स्वरूप प्रदान कर उन्हें यह अस्वस्थ करेंगे कि भाजपा के एक एक बूथ का कार्यकर्त्ता ~ नेता उन्हे देश का पुनः एक बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे । कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री विजय कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्त्ता संगठन के रीढ़ हैं। चुनाव जीतने का मूल मंत्र बूथ जीतो है इसके लिए प्रत्येक बूथ पर सामाजिक समीकरण के आधार पर मजबूत और जागरूक कार्यकर्त्ताओं की बूथ कमिटी का होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यशाला को भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री पिंटू मंडल ने अपने क्रांतिकारी भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया । संबोधन करने वाले अन्य नेताओं में Bjp रामकुमार पाठक , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपतेन्द्र वर्णवाल , जिला प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह , अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ई० प्रिंस कुमार मंडल , मुखिया ललिता देवी , सरस्वती कुमार , प्रदीप सिंह , पीरपैंती भाजपा उत्तरी मंडल सितांशु मंडल , पीरपैंती भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह राठौर , रवि सिन्हा , शशि पोद्दार आदि कई अन्य वक्ताओं ने बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया ।भागलपुर)
- #BJP #Pirpainti