पीरपैंती पैक्स लि० में वार्षिक आम सभा सफलतापूर्वक संपन्न
पीरपैंती ( भागलपुर) रिपोर्ट ~अहद मदनी
पीरपैंती प्रखण्ड अंतर्गत पीरपैंती पैक्स गोदाम में रविवार को पीरपैंती पैक्स अध्यक्ष मुख्तार आलम के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकारणी सदस्य एंव पैक्स के आम सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए। आम सभा का पर्यवेक्षण प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दिनेश कुमार, व अजय कुमार निराला कर रहे थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच राष्ट्रीय झंडे का वितरण किया गया एंव झंडोत्तोलन करने के लिए प्रेरित किया गया । बैठक में अमृत महोत्सव , वार्षिक लेखा जोखा, लाभांश एंव अन्य विषय पर चर्चा किया गया। बैठक में प्रबन्धक मो० फजलुल बारी, मुखिया प्रतिनिधि मो सुल्तान, उप सरपंच मो यासीर खान ,मो शहादत, मनोज रजक, मो अलीम खान, मो खालिद, रफीक खान, मो तस्लीम, अब्दुस सत्तार, मो मिकाइल, मो नौशाद, मो फतेह आलम, मो अली, मो नुरूल, बीबी नजीरा , बीबी अंगुरी , बीबी बादल, सहित सैंकड़ों सदस्य गण उपस्थित रहे।




