
चुन्नु सिंह
कहलगांव ( भागलपुर )

78वें स्वतंत्रता दिवस को जिले सहित कहलगांव अनुमंडल में भी बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों , स्कूलों , बैंकों सहित ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों पर झंडोतोलन किया गया ।
कहलगांव सिविल कोर्ट परिसर में सब जज शिल्पा मिश्रा ने अपने सहकर्मियों के साथ झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी । इस अवसर पर काफी संख्या में वकील और न्यायालय कर्मचारी उपस्थित थे । भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने घोघा स्थित आवास पर स्थानीय लोगों के साथ झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी ।

वही शारदा पाठशाला में आयोजित अनुमंडल स्तरीय झंडोतोलन कार्यक्रम में कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने झंडोतोलन किया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन शिवनंदन सिंह के नेतृत्व में झंडे को सलामी दी गई।

इसके पूर्व अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन के कार्यालय में शिवनंदन ने झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी ।
वहीं कीर्तनियां पंचायत मुख्यालय पर मुखिया शिवकुमारी देवी ने झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी ।इस अवसर पर प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह भागलपुर जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह भी उपस्थित थे ।


वही पीरपैंती में पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने पीरपैंती प्रखंड कार्यालय के सामने अपने नए कार्यालय में झंडोतोलन किया । वही पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी ने झंडोतोलन किया ।


पीरपैंती के सुंदरपुर स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी ।

वहीं पीरपैंती थाना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने झंडोतोलन किया और पुलिस जवानों और अधिनस्थ अधिकारियों के साथ झंडे को सलामी दी । पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार ने झंडोतोलन किया ।

वहीं राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने कार्यालय में झंडोतोलन किया । पीरपैंती भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यालय जहां हर वर्ष झंडोतोलन होता रहा है वहां पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन पासवान ने झंडा फहराया ।

इस अवसर पर पीरपैंती के पीरपैंती के लगभग सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


