पटना में धरना देने वाले सिवान के सात शिक्षक बर्खास्त
पटना | पटना में पिछले 11 जुलाई को धरना प्रदर्शन में शामिल हुए 16 शिक्षकों को नोटिस भेजा था। धरना में शामिल सीवान के सात शिक्षकों की पहचान कर बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
मालूम है कि बिना परीक्षा दिए राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए बीते 11 जुलाई को नियोजित शिक्षक संघ ने पटना में धरना दिया था। इस धरना में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए थे और अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया था हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पहले ही शिक्षकों को चेताया था और कहा था कि ड्यूटी छोड़कर अगर वे धरना में शामिल हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके शिक्षक धरना में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे।
अब वीडियो फुटेज और फोटो के माध्यम से शिक्षा विभाग ने धरना में शामिल हुए सीवान के सात शिक्षकों की पहचान कर उन्हें बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है। शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाई को पत्र लिखकर इन 7 शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का निर्देश दिया है।इससे पहले शिक्षा विभाग ने धरना में शामिल हुए 16 अन्य शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पूछा था और जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही गई थी।