पटना में चोरो का तांडव जारी, रात के सन्नाटे में किया पचीस लाख की चोरी
पटना सिटी । चौक थाना स्थित लल्लू बाबू के कूचा इलाके में चोरों ने मिथिलेश जायसवाल के घर में घुसकर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने रात के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए बंद घर का ताला तोड़ घर मे दाखिल हुए और आलमीरा व लॉकर को तोड़ कर सोना, जेवरात और नकद सहित लगभग 25 लाख रुपये की चोरी कर वहा से फरार हो गये । पड़ोसियों द्वारा चोरी की सूचना मिलते ही गृह स्वामी घर पर पहुँचे तो देखा की मैन दरवाजा का ताला टूटा हुआ है । घर के अंदर प्रवेश करने पर पाया की की कमरे का भी दरवाजा पर लगा ताला टूटा पड़ा हुआ है । तत्पश्चात अपने बेड रूम में प्रवेश कर देखा की कमरे का सारा सामान विखरा पड़ा है और साथ ही आलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ है । घर की स्थिति देख मिथिलेश जायसवाल ने निरक्षण किया तो पाया की घर से गहने और कीमती सामान सहित नगद रुपए गायब है । गृह स्वामी ने तत्काल इसकी सूचना चौक थाना की पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छान बीन में जुट गई और आस पास लगे सी सी टीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने हेतु उसे खंगालने लगी। मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि सभी परिवार अपने घर मे ताला लगाकर परिवार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये हुए थे । इसी का फायदा चोरों ने उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने बताया की पुलिस सभी दृष्टिकोण से छानबीन कर रही है और चोरों की शिनाकत के लिए आस पास के स्थानीय लोगों से पुछ ताछ कर रही है।