पकड़िया के पास फोरलेन पर नशे में धुत ट्रैक्टर दौड़ाते ट्रैक्टर चालक , फोरलेन का काम हो रहा बाधित , कंपनी ने वरीय पुलिस ~ प्रशासन के साथ पीरपैंती थाने को भी की शिकायत
भागलपुर ( पीरपैंती )
मिर्जाचौकी से भागलपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर कई जगह कंपनी को काम करने में बाधा आ रही है । पीरपैंती थाना के पकड़िया पूजा पेट्रोल पंप से योगिया तालाब बीच अवैध पत्थर डिपो में छरि की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर चालक निर्माणाधीन फोरलेन पर ही ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं । कंपनी एपको इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ( Apco infratech Pvt Ltd.) के साइड इंजीनियर ने बताया की कंपनी बार बार जमीन की लेवल करती है और ट्रैक्टर वाले उसे बार बार लोड ट्रैक्टर दौड़ा कर नष्ट करते हैं । मना करने पर नशे में धुत ट्रैक्टर चालक और कुछ ट्रैक्टर वाले आकर कर्मियों से झंझट और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं । इसकी शिकायत कंपनी ने अपने कंपनी के प्रशासनिक अधिकारियों को दी है । कंपनी के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने कंपनी के हेड क्वार्टर के साथ जिले के वरीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ पीरपैंती थाने को भी सूचना दी है । कंपनी के साइट इंचार्ज ने बताया की ट्रैक्टर के पकड़े जाने पर कंपनी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराया जाएगा । इधर कंपनी ने यह भी बताया की फोरलेन की जमीन पर कई जगह अवैध पत्थर डिपो भी जबरन खोल दिए गए हैं । कई लोगो को कई बार अल्टमेटम दिए जाने के बाद भेज जगह खाली नहीं कर रहे हैं । कंपनी के साइड इंचार्ज ने बताया इन कारणों से उन्हें काम करने में बाधा आ रही है और काम की गति तेज नहीं हो पा रही है । कुछ ट्रैक्टर वालों की कंपनी ने वीडियो भी आज बनाया है जिसे पुलिस को सौंपने की बात उन्होंने बताई है ।