धरहरा युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने संदीप लगातार दूसरी बार बने अध्यक्ष
लालमोहन महाराज, मुंगेर
धरहरा प्रखंड स्थित राजद कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से संदीप यादव को युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता धरहरा प्रखंड राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव ने की । संचालन धरहरा प्रखंड के प्रधान महासचिव हिमांशु निराला ने किया।मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जिलाध्यक्ष असीम वसीम की उपस्थिति में धरहरा प्रखंड के युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार यादव को लगातार दूसरी बार मनोनीत किया गया ।जबकि प्रधान महासचिव के पद पर रितेश कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। युवा राजद के जिला अध्यक्ष व राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा आयोजित राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई ,दोहरी शिक्षा नीति व देशभर में जातीय जनगणना करने को लेकर अगामी 12 अक्टूबर से पंचायत स्तर से ग्राम चौपाल आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। अगामी 26 नवंबर को जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर ग्राम चौपाल लगाकर प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है, उसे मैं निभाऊंगा और पूरे प्रखंड में पंचायत स्तर व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष गंगा यादव , योगेंद्र यादव, विनोद दास, नरेश महतो, पप्पू यादव, उमेश यादव, प्यार यादव, अरविंद महतो, संजय यादव, सुभाष यादव, गोपाल यादव सहित अन्य थे। वही जमालपुर राजद के नगर अध्यक्ष बम बम यादव ने संदीप यादव व रितेश कुमार सिंह को हार्दिक बधाई दी है।