धरहरा में बेखौफ अपराधियों ने सीओ के साथ की बदतमीजी
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है
अपराधी सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं। किसान के बथान का ताला तोड़कर सिंचाई उपकरण चुरा लेते हैं ।धरहरा थाना में शिकायत करने वाले को जान मारने की धमकी दे देते हैं । अपराधी पीड़ितों के द्वारा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को उठा लेने का दबाव बनाने से भी बाज नहीं आते हैं । इसके बावजूद अपराधी पर पुलिस का शिकंजा नहीं कसा जाना चिंता की बात है। रविवार को सी ओ पूजा कुमारी के चालक शशि भूषण सिंहा के द्वारा धरहरा थाने में दिए गए आवेदन से एक बार फिर बेखौफ अपराधियों के कारनामे उजागर हुए हैं ।
बताया जाता है कि छठ पर्व के संभावित घाट पर विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में ईटवा में घाट का जायजा लेने पहुंची सी ओ पूजा कुमारी जब रैयत से बात कर समझा बुझा रही थी रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे शराब के नशे में धुत भूमाफिया किस्म के लोगों ने भोले भाले ग्रामीणों को उकसा कर सी ओ पूजा कुमारी के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। भू माफियाओं के द्वारा अपने साथ अमर्यादित ढंग से किए जा रहे दुर्व्यवहार और बदतमीजी का वीडियो बनाने के लिए सी ओ ने जब अपने वाहन चालक शशि भूषण सिंहा को कहा तो वीडियो बना रहे चालक को बंधक बना लिया गया और मोबाइल छीनकर उसके सारे वीडियो को भूमाफिया ने डिलीट कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर धरहरा थाने की पुलिस भी पहुंची पहुंची ,लेकिन अपराधी किस्म के भू माफिया नौ दो ग्यारह हो गए। इस घटना के बाद धरहरा थाना में सी ओ के वाहन चालक शशि भूषण सिंहा ने थानाध्यक्ष रोहित कुमार को आवेदन देखकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।