बिहार

धरहरा में नए थानाध्यक्ष अभय कांत चंदा ने किया योगदान

अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले व शराब के कारोबारियों की अब खैर नहीं:चंदा

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर जिले के धरहरा थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में 2009 बैच के इंस्पेक्टर अभय कांत चंदा ने योगदान किया। योगदान के बाद नवपदस्थापित थानाध्यक्ष श्री चंदा ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। आमजनों के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम किया जाएगा। योगदान लेने के साथ ही उन्होंने थाना में पूर्व से पदस्थापित पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी ली। जहां बताया गया कि थाना का लंबा क्षेत्रफल है। यह थाना सीमावर्ती लखीसराय जिला से सटा हुआ है। क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर अंचल निरीक्षक पी के शारदा ने नए थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा को पदस्थापन के लिए बधाई दी। पदभार संभालने के साथ ही अभय कांत चंदा ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही थाना क्षेत्र में शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना तथा महिला उत्पीड़न पर विशेष नजर, गरीब व असहाय लोगों को हर संभव मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में पर्यावरण व प्रकृति को ध्वस्त करने की मंशा रखने वाले पत्थर माफियाओं पर लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। अवैध पत्थर उत्खनन, शराबियों व शराब के कारोबारी पर लगाम लगाना निहायत जरूरी है ।उन्होंने अपने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों से काम के प्रति समर्पित रहने एवं कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की बात कही । इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी गीता पासवान ,राजीव कुमार, अराधना कुमारी,योगेश मंडल सहित अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button