
चुन्नु सिंह
पीरपैंती ( भागलपुर )
:01.03.2025
भागलपुर जिले में लोजपा (रामबिलास) का संगठन विस्तार तेजी से हो रहा है। इस क्रम के जिले के पीरपैंती प्रखंड में संगठन विस्तार द्रुत गति से चल रहा है। पंचायतों में लगातार संगठन खड़ा किया जा रहा और पंचायत अध्यक्षों को कमिटी गठन करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में शुक्रवार को पीरपैंती प्रखंड लोजपा अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कीर्तनियां पंचायत में संगठन विस्तार किया । कीर्तनियां गांव के निवासी ललन पासवान को पंचायत अध्यक्ष पद पर पंचायत वासियों ने सर्वसम्मति से चुना । इसके पूर्व पकड़िया गांव निवासी बिट्टू पोद्दार ने ललन पासवान के नाम का प्रस्ताव रखा और तमाम ग्रामीणों ने समर्थन किया ।

इस अवसर पर ललन पासवान ने कहा कि वो अपनी पार्टी और NDA को मजबूत करने के लिए भरपूर मेहनत करेंगे । प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार सहित पंचायत के ग्रामीणों ने ललन पासवान को फूल माला पहना कर स्वागत किया ।

इस अवसर पर बिनोद पंडित , बिट्टू पोद्दार , विकास गुप्ता , रंजीत गुप्ता ,राजू पासवन , अमित गुप्ता ,बिट्टू गुप्ता ,भोगेन् सोरेन ,निरंजन पासवान ,बम बम गुप्ता ,बिष्णु पासवान ,बलबीर रॉय ,पुरण ताती , घुटर पासवान , छोटे पासवान , , संजय पासवान , अमिक पासवान , भोजल पासवान , रूपक राय , फेकन पासवान , रोशन पासवान आदि उपस्थित थे । ललन पासवान के लोजपा (रामबिलास) पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी है ।