बिहारराजनीतिराज्य

कीर्तनियां में लोजपा के पंचायत अध्यक्ष बने ललन पासवान…

सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह ने दिया बधाई

चुन्नु सिंह 

पीरपैंती ( भागलपुर )

:01.03.2025

भागलपुर जिले में लोजपा (रामबिलास) का संगठन विस्तार तेजी से हो रहा है। इस क्रम के जिले के पीरपैंती प्रखंड में संगठन विस्तार द्रुत गति से चल रहा है। पंचायतों में लगातार संगठन खड़ा किया जा रहा और पंचायत अध्यक्षों को कमिटी गठन करने का निर्देश दिया गया है।

oplus_0

इसी क्रम में शुक्रवार को पीरपैंती प्रखंड लोजपा अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कीर्तनियां पंचायत में संगठन विस्तार किया । कीर्तनियां गांव के निवासी ललन पासवान को पंचायत अध्यक्ष पद पर पंचायत वासियों ने सर्वसम्मति से चुना । इसके पूर्व पकड़िया गांव निवासी बिट्टू पोद्दार ने ललन पासवान के नाम का प्रस्ताव रखा और तमाम ग्रामीणों ने समर्थन किया ।

oplus_0

इस अवसर पर ललन पासवान ने कहा कि वो अपनी पार्टी और NDA को मजबूत करने के लिए भरपूर मेहनत करेंगे । प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार सहित पंचायत के ग्रामीणों ने ललन पासवान को फूल माला पहना कर स्वागत किया ।

oplus_0

इस अवसर पर बिनोद पंडित , बिट्टू पोद्दार , विकास गुप्ता , रंजीत गुप्ता ,राजू पासवन , अमित गुप्ता ,बिट्टू गुप्ता ,भोगेन् सोरेन ,निरंजन पासवान ,बम बम गुप्ता ,बिष्णु पासवान ,बलबीर रॉय ,पुरण ताती , घुटर पासवान , छोटे पासवान , , संजय पासवान , अमिक पासवान , भोजल पासवान , रूपक राय , फेकन पासवान , रोशन पासवान आदि उपस्थित थे । ललन पासवान के लोजपा (रामबिलास) पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button