
पटना। तमिलनाडु में बिहारियो पर हुए हमला मसले पर पुलिस उप-महानिरीक्षक (STF) किम ने पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि तमिलनाडु में हिंदी भाषी एवं बिहारी कामकाज करने वाले लोगों के साथ मारपीट की जो वीडियो वायरल हुई थी वह गलत वीडियो थी। तमिलनाडु पुलिसि महानिदेशक से पुलिस बिहार महानिदेशक ने बात की है। उन्होंने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि यह घटना बिहारियों पर हो रहे अत्याचार की नहीं है। वही जिन्होंने वीडियो वायरल किया है उसके बारे में पता किया जा रहा है। पता करने के बाद वह इसकी जानकारी मीडिया को देंगी एवं वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरों को क्रॉस चेक करने के बाद ही दिखाया जाये, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।