
चुन्नु सिंह
भागलपुर : 04.03.2025
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना की पुलिस ने 10 दिनों के अंदर चौखंडी गांव में हुए तांत्रिक की हत्या का खुलासा कर दिया है । इस मामले में चौखंडी गांव की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ज्ञात रहे की 25 फरवरी 2025 को सुबह मन्नी मंडल की शव घर के पास बांस बिट्टा में पाई गई थी । मन्नी मंडल गांव में खुद को तांत्रिक बता कर झाड़ फुक का काम किया करता था। पुलिस के अनुसंधान में एक महिला का नाम सामने आया और जब पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया । महिला ने बताया कि 24 फरवरी की रात्रि तांत्रिक मन्नी मंडल उसे घर से बुला कर बांस बिट्टा में ले गया था और उसके साथ गलत नीयत से छेड़खानी करने लगा । खुद को बचाने के क्रम में महिला ने मन्नी मंडल की गर्दन में गमछा ~ मफलर से हीं उसकी मुंह नाक कुछ देर के लिए दबा दी थी । इसके बाद महिला चुपके से घर भाग गई थी । महिला को पता नहीं था कि इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई है । इस पूरे घटना की जानकारी प्रेस कॉन्फेंस कर कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने अपने कार्यालय में पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार की उपस्थिति में दिया ।