पटना। पटना जिले के मसौढ़ी के तारेगना जीआरपी के सिपाही को अपराधियों ने गोली मार दी है, बताया जा रहा है की गोली सिपाही के हाथ में लगी है और उसे आनन फानन में इलाज के लिए मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। घायल
जीआरपी के सिपाही का नाम दिलीप कुमार बताया जा रहा है। नदौल स्टेशन पर तैनात रहता है। पटना-गया रेल खंड के नदौल स्टेशन पर घटी घटना से पुलिस सकते में हैं। घटना के संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि तीन से चार की संख्या में अपराधी कोई अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। रेल जीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि गोली लगने से जवान दिलीप कुमार घायल है, इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।