डायन के आरोप में गला काटकर 52 वर्षीय महिला की हत्या ..घटना बाखरपुर ओपी क्षेत्रांतर्गत तिलकधारी टोला का
डायन के आरोप में 52 वर्षीय महिला की गला काट कर हत्या …..
पीरपैंती
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिलकधारी टोला के 52 वर्षीय महिला पुचनी देवी की रविवार की शाम करीब तीन बजे डायन होने के आरोप में गला काट कर हत्या कर दी गई । घटना की सूचना मिलते हैं बाखरपुर ओपी के प्रभारी गौरव कुमार और संजय सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । खबर भेजे जाने के समय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव ~ शिवनंदन सिंह वहां पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे थे । उनके साथ पीरपैंती थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद भी थे । डायन कह कर हत्या करनें का आरोप चार लोगो पर लगाया गया हैं जिसमे राजकुमार शर्मा , गुरुदेव शर्मा , लखन शर्मा सहित एक अन्य पर नामजदगी करते हुवे डायन कह कर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा के लिए आवेदन दिया गया है । अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है । डायन कह कर हत्या होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है एवं भय का माहौल है ।







