झारखण्डराज्यशिक्षा

झारखंड में शिक्षा घोटाले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महाआंदोलन

झारखंड मे सरकार के खिलाफ फूटा आक्रोश, राज्यभर में पुतला दहन

चुन्नु सिंह 

साहिबगंज (झारखंड ) : 21फरवरी 2025 

झारखंड बोर्ड की कक्षा 10 परीक्षा में पेपर लीक के सनसनीखेज खुलासे के बाद राज्यभर में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस घोटाले के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ दिया है, जिसमें झारखंड सरकार पर शिक्षा माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया। राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा साहिबगंज जिला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया। पुतला दहन साहिबगंज स्टेशन चौक पर किया गया ।

सरकार पर गंभीर आरोप: “छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”

ABVP की प्रांत सह मंत्री सुष्री सुनिधि कुमारी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “झारखंड सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश के छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। पेपर लीक मामले में सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है, जबकि मेहनती छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।” उन्होंने कहा कि जब ABVP का प्रतिनिधिमंडल JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) के चेयरमैन से मिलने गया, तो उन्हें जबरन रोक दिया गया, जिससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई है।

ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई गिरफ्तार

राज्य सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए प्रशासन का सहारा लिया, जिसके तहत कई स्थानों पर ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और कई को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक इंद्रजीत साह ने कहा, “सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए दमनकारी नीतियों का सहारा ले रही है, लेकिन विद्यार्थी परिषद किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा।”

झारखंड में शिक्षा माफिया हावी, सरकार मूकदर्शक”

ABVP नगर मंत्री अविनाश साह ने कहा, “झारखंड में शिक्षा घोटाले अब आम बात हो गई है। हेमंत सरकार की नीतियों ने मेहनती छात्रों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। प्रशासनिक मिलीभगत से शिक्षा माफिया फल-फूल रहे हैं, और सरकार आंखें मूंदकर बैठी है।”

ABVP की चेतावनी: अगर सरकार नहीं जागी, तो होगा और उग्र आंदोलन

ABVP ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह आंदोलन और तेज होगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, नगर सह मंत्री निखिल कुमार, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, एसएफएस प्रमुख ज्योति कुमारी, सोशल मीडिया संयोजक सुमित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में भाग लिया।

राज्यभर में विरोध की ज्वाला, छात्र बोले- अब आर-पार की लड़ाई

रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर समेत कई जिलों में ABVP कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम नहीं उठाती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

क्या हेमंत सरकार इस घोटाले की गंभीरता को समझकर कोई ठोस कार्रवाई करेगी, या फिर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ जारी रहेगा? अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस बढ़ते जनाक्रोश का सामना कैसे करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button