
साहिबगंज ( झारखंड )
झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र के तिनघरिया गांव के चंदन रविदास को बीते 31 दिसंबर 2022 को उधवा बाजार के बीचों बीच सड़क के किनारे एक बगीचे में जबरन गौमांस मुंह में डाल कर खाने को कहा गया । चंदन रविदास द्वारा इनकार किए जाने पर उसे बुरी तरह पीटा गया । जब उसने हाथ पैर जोड़कर किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा तब मोटरसाइकिल से उसका पीछा कर बीच बाजार के पाकीजा चौक पर उसे नंगा कर पत्थर के बड़े-बड़े पत्थल के बोल्डर से मार कर उसके शरीर को बदरंग कर दिया गया उसके हाथ तोड़ दिए गए हैं । घटना में पहाड़ गांव के मिथुन शेख सहित चार और अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के शामिल थे । राधा नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है छापामारी जारी है परंतु 3 जनवरी 2023 की शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी । तिनघरिया गांव में हिंदू वर्ग के कुल 5 घर हैं । दो चमार जाति से जो गांव के एक दम पीछे रहते हैं और तीन घर मुसहर हैं जो गांव के शुरू में ही मुख्य सड़क के नजदीक रहते हैं । पीड़ित चंदन रविदास की मां तिघरिया गांव के लोगों को घरों में प्रसव पीड़ा के समय सहयोग करती थी । घटना को लेकर सबसे दुखद बात ये है की साहिबगंज जिले के किसी भी बड़े पुलिस या प्रशासन के अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलना या इलाज कराना उचित नहीं समझा है । Updesh Rana Jitendra Awhad Jitendra Chaudhury Zee News Aaj Tak Indiatv.in Zee News English ABP News e.tv ETV Bharat Hindi
@everyone