
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
📍 साहिबगंज | 7 जुलाई 2025
शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ज्ञानकोष क्लासेस, साहिबगंज ने सोमवार को अपनी प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में “डिजिटल ज्ञानकोष लाइब्रेरी” का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (DDC) सतीश चन्द्रा और विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह (मॉडल कॉलेज, राजमहल) ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नई डिजिटल लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, पाठ्यक्रम आधारित नोट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संसाधन मिलेंगे।
समारोह में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों — सत्यम यादव, केशव गुप्ता, तुषार कुमार, अमन कुमार, सवेरा कुमारी, डोली कुमारी, रागिनी कुमारी, खुशी कुमारी और पायल कुमारी को सम्मानित किया गया।
संस्थान के निदेशक गौरव ने बताया कि ज्ञानकोष क्लासेस में:
- कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई
- B.A. और M.A. की कक्षाएं
- सरकारी नौकरी हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
संस्थान के फाउंडेशन टीम सूरज कुमार, गौरव और फैकल्टी सन्तु अनंत कुमार के मार्गदर्शन को छात्रों ने विशेष रूप से सराहा।
अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे जिले में शैक्षणिक नवाचार का उदाहरण बताया।