झारखण्ड
जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के कार्यालय में पहुंची ईडी की टीम
![](https://khullamkhullakhabar.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230405-WA0099-780x470.jpg)
साहिबगंज में जिला खनन कार्यालय में रांची ईडी के जोनल डायरेक्टर ऋषिकेश पांडे पहुंचे , प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आरएस पांडेय के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के कार्यालय में पहुंची जहां कागजातों की जांच शुरू की गयी है। मंडरो सीओ को भी बुलाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी ईडी की टीम ने साहिबगंज जिला खनन कार्यालय में पहुंच कर छापेमारी की थी। एनजीटी के निर्देश पर अवैध खनन की सर्वे करने पहुंची है टीम