जमालपुर में वर्षो से बंंद पड़े विवादित मंंदिर का ताला खुला
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के जमालपुर में कई वर्षों से विवादों में घिरे मोहनपुर काली न0 2 के मुख्य गेट में लगे ताले को विसर्जन समिति एवं थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के पहल पर खुलवाया गया ।मंंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार राउत ने कहा
कि पूर्व अध्यक्ष मंटु राउत मंंदिर के मुख्य दरवाजे में ताला बंद कर अपने में कब्जे में कर लिया था। श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए विसर्जन समिति के अध्यक्ष सोनम कुमार उर्फ बबलू पासवान के पास हम लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई।जिस पर अमल करते हुए उन्होंने मंटू राउत से संपर्क कर शांतिपूर्ण ढंग से जमालपुर थाना परिसर में दोनों पक्षों को बुलाकर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के समक्ष सुलह करवा कर मंदिर के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को खुलवाया गया । इस अवसर पर विसर्जन समिति के मीडिया प्रभारी बम बम यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पासवान ,वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद बृजमोहन राउत एवं काली पूजा समिति के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।