
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
भागलपुर | 11 जुलाई 2025
देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता (UCC), NRC लागू करने और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) द्वारा भागलपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना कार्यक्रम की अगुवाई संगठन के जिला अध्यक्ष चंदन कर्ण ने की, जबकि मुख्य वक्ता इंदु भूषण झा ने जनसंख्या विस्फोट को संभावित गृहयुद्ध का कारण बताया। उन्होंने कहा कि देश में जनसांख्यिकीय असंतुलन एक बड़ा खतरा बन चुका है और इस पर नियंत्रण बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि—
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो
समान नागरिक संहिता (UCC) को तत्काल प्रभाव से देश में लागू किया जाए
NRC को अनिवार्य बनाया जाए
वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त किया जाए
इंदु भूषण झा ने बताया कि इस विषय पर संगठन द्वारा 12 वर्षों से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें डॉ. इंद्रेश कुमार (RSS), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे जिनमें अंजना प्रकाश, प्रतीक आनंद, वीरेश मिश्रा, मनोरंजन पासवान, चंदन कुमार, कैलाश कुमार, अमित साह, दीनानाथ साह, आनंद शुक्ला, संजीव सिंह, राजीव कुमार, संजीव सुमन, मंटू मंडल, गौतम यादव, राजू यादव उर्फ रोशन, बृजेश वर्मा, मनीष कुमार सहित कई नाम प्रमुख रहे ।