चुन्नु सिंह
भागलपुर: 19जनवरी 2025
जदयू प्रदेश नेतृत्व ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों को शिक्षा प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों पर मनोनीत किया है। प्रो. डॉ. आनंद कुमार को प्रदेश प्रवक्ता (शिक्षा प्रकोष्ठ), प्रो. दीपक कुमार को जिलाध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ), श्री अनमोल शेखर को महानगर अध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ), श्री रंजीत कुमार रंजन को प्रदेश उपाध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ) और श्री अश्विनी कुमार को प्रदेश महासचिव (शिक्षा प्रकोष्ठ) बनाया गया है।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष श्री विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि शिक्षा जगत के व्यक्तियों को संगठन में शामिल करने से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव पार्टी के कार्यों पर पड़ेगा।
जिला प्रवक्ता श्री शैलेन्द्र तोमर ने बताया कि इन नियुक्तियों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। बधाई देने वालों में माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, प्रमंडल प्रभारी श्री प्रहलाद सरकार, महानगर जिलाध्यक्ष श्री संजय साह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बीनू बिहारी, प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री महेश यादव, वरिष्ठ नेता सुड्डू साई, जिला कार्यक्रम अभियान प्रभारी श्री धनंजय मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और कहलगांव नगर पंचायत के सभापति श्री संजीव कुमार चंद्रवंशी, प्रो. सुमन यादव, विधानसभा प्रभारी श्री शिशुपाल भारती, श्री शाहिद रेजा, श्री संजीव कुमार, श्री कुणाल रत्नप्रिय, श्री राजेश राणा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी, जिला कार्यालय प्रभारी श्री प्रदीप सिंह कुशवाहा, और जिला महासचिव श्री जीत राणा शामिल हैं।
इसके अलावा प्रखंड अध्यक्षों में श्री ब्रजेश सिंह, श्री विवेकानंद गुप्ता, श्री शाहबाज आलम मुन्ना, और श्री ललन कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
पार्टी का मानना है कि इस पहल से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और शिक्षा क्षेत्र में पार्टी का दायरा बढ़ेगा।