
चुन्नु सिंह
पटना, 29 मार्च 2025: जद (यू) छात्र प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक आज कर्पूरी सभागार, जदयू प्रदेश मुख्यालय, पटना में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया।
भागलपुर जिला का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व
भागलपुर जिले से छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गोलू मंडल के नेतृत्व में छात्र जदयू के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें महानगर छात्र जिला अध्यक्ष वसीम अकरम, तिलकामांझी विश्वविद्यालय अध्यक्ष मो. एहसान उल राजा (डेविड), छात्र जिला उपाध्यक्ष विद्यांशु कुशवाहा और पियूष सिंह, छात्र जिला महासचिव पार्थ कृष्ण, छात्र जिला सचिव सन्नी कुमार और मिथुन कुशवाहा शामिल हुए।
छात्र कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने का निर्णय
जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने जानकारी दी कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को हर छात्र तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
सरकार द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही योजनाओं को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि—
✅ इंजीनियरिंग कॉलेजों में मात्र ₹10 और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ₹5 फीस
✅ बिहार बजट 2025-26 में शिक्षा के लिए ₹60,964 करोड़ का ऐतिहासिक प्रावधान
✅ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ₹1000 करोड़ की सहायता
✅ बेहतर विद्यालय, महाविद्यालय एवं शैक्षिक संस्थानों का निर्माण, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी को मिले
बैठक में तय किया गया कि छात्र जदयू सरकार की इन योजनाओं का व्यापक प्रचार करेगा, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें और बिहार में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठे।