चुनाव में महिलाओं, युवाओं, वृद्वजन, दिव्यांग व तृतीय लिंग के मतदाताओं की भागीदारी को लेकर बैठक
पटना। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय में निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं, युवाओं, वृद्वजन, दिव्यांग मतदाताओं, तृतीय लिंग के मतदाता व अन्य वंचित समूहों के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जीविका बिहार,समाज कल्याण विभाग के निदेशालय आईसीडीएस तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आये सिविल सोसाइटी संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लक्षित समूहों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के प्रति जागरुकता, डिजीटल वोटर कॉर्ड, मतदाता जागरुकता पर आधारित गतिविधियों में सभी पक्षों की भागीदारी, निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनाव पाठशाला, पोस्टल बैलट की सुविधा, मतदान प्रतिशत में कमी के लिए जिम्मेदार कारकों एवं उनके निराकरण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त आधार पर प्राप्त उपयुक्त सुझावों को विभाग द्वारा बनाई जाने वाली आगामी कार्ययोजनाओं में समावेशित करते हुए राज्य स्तर पर लागू किया जायेगा। उक्त बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू द्वारा की गई। इस बैठक में उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, जीविका के निदेशक रामनिरंजन कुमार, स्टेट स्वीप नोडल अधिकारी कपिल शर्मा, आईसीडीएस की नोडल अधिकारी एम एम हाशमी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिव्यांशी श्रीवास्तव एवं राज्य के विविध जिलों से आये सिविल सोसाइटी संगठनों/ गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।