चंदन पासवान के दिवंगत पिता के द्वादश श्राद्ध कार्यक्रम में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

लालमोहन महाराज, मुंगेर
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के जोनल वर्किंग प्रेसिडेंट मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित वलीपुर निवासी 67 वर्षीय चांद सी पासवान का 13 दिसंबर को निधन हो गया था। इसी को लेकर सोमवार को वलीपुर में उनकी आत्मशांति के लिए द्वादश श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ए आई एक्ट अप्रेंटिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान के मुंगेर से 8 किलोमीटर दूरी पर जमालपुर वलीपुर स्थित आवास में उनके परिजनों के अलावा सी ई सी के नेशनल एडिशनल जेनरल सेक्रेटरी समीर कुमार दास ,ऑल इंडिया एससी एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन के जोनल एडिशनल सेक्रेटरी संजय मंडल, हम सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार ,जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष बम बम यादव, राजद नेता नागेश्वर यादव ,राजेश रमन उर्फ राजू, सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर राजीव नयन, जमालपुर नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती देवी ,अप्रेंटिस ट्रेंड अभ्यर्थी अनिल कुमार गुप्ता ,चंदन कुमार सहित अन्य नेताओं ने शिरकत की और दिवगंत आत्मा को श्रद्धाजंलि दी