
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
पीरपैंती (भागलपुर)।
पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में गुरुवार को खेत में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय विपिन मंडल, पिता स्व. रघुनाथ मंडल के रूप में हुई है। विपिन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और खेतिहर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
जानकारी के अनुसार, विपिन रोज की तरह खेत में काम कर रहा था तभी वहां फैले बिजली के एक तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन बदहवासी में हैं, वहीं ग्रामीणों की आंखें नम हैं।
मृतक के चेहरा भाई भिखारी मंडल ने बताया कि “खेत में बिछे बिजली के तार से करंट लगा। मृतक खेती बारी का काम करता था और भाइयों में सबसे छोटा था ।