खूनी खेल की तह तक जांच करने कहलगांव टोला पहुंची एफ एस एल और डॉग स्क्वायड की टीम , घायल में से एक विजय यादव ने तोड़ा दम
पीरपैंती, (भागलपुर)
पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कहलगांव टोला दियारा में सोमवार की देर शाम हुए गोलीबारी को लेकर बुधवार को भागलपुर से एफ एस एल एवम् डॉग स्क्वायड की टीम ने कहलगांव टोला गांव में घटनास्थल का मुयायना किया और साक्ष्य इकठ्ठा करने की कोशिश की । एफ एस एल की टीम ने मेटल डिटेक्टर मशीन द्वारा गोलीबारी में प्रयोग किए गए हथियार एवं गोली खोखा को खोजा , साथ ही घटना के तह तक जाने के लिए घटना स्थल पर स्क्वायड डॉग से खोज बिन कराया।एफएसएल टीम के साथ पीरपैंती थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद , दरोगा कन्हैया कुमार , पीरपैंती अंचल ए एल टी एफ टीम इंचार्ज दरोगा नीलमणि कुमार सहित पुलिस दल बल मौजूद रहे। सीआईडी (गृह विभाग) के सर्वोत्तम कुमार ने बताया कि क्षेत्र काफी बड़ा रहने के कारण यहां मेटल डिटेक्टर से भी खोज बिन किया गया। सीआईडी (गृह विभाग) टीम और पीरपैंती थाना के द्वारा कठिन प्रयास किया जा रहा है। इस केश के तह तक जाने का घटना स्थल से खून से सना एक कपड़ा , गोली की छर्रा , जगह जगह खून के धब्बा और बम बनाने से भी संबंधित कुछ सामग्री प्राप्त हुई है। वही प्राप्त सूचना अनुसार पटना पीएमसीएच में इलाजरत घायल कहलगांव टोला निवासी विजय यादव ने वहां इलाज के दौरान दम तोड दिया ।





