केन्द्रीय मंत्री पारस ने हाजीपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का किया उदघाटन
पारस ने कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाया तथा देशवासियों दी शुभकामनाएं
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरा पर हैं। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पारस ने आज अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कार्यक्रम में भाग लिया। केन्द्रीय मंत्री पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को कम मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों जितनी ही प्रभावी होंगी। अब देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को सुधारने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कई नागरिकों को रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगी। जिससे कि देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।
केन्द्रीय मंत्री पारस ने होली के अवसर पर बिहार और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि होली रंगो का त्योहार है और प्रेम और भाईचारा के साथ आपसी प्रेम बढ़ाता है रंग गुलाल के साथ सामजिक सौहार्द तथा आपसी प्रेम बनाये और समाज के सभी जाति धर्म के लोगों से अपील है कि होली सादगी के साथ मनाये।आगे चन्द्रवंशी ने बताया कि पारस का हाजीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया, केन्द्रीय मंत्री श्री पारस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रंग, गुलाल, अबीर के साथ होली मनाया तथा होली की शुभकामना दी। आज केन्द्रीय मंत्री श्री पारस के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, हाजीपुर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश सचिव राजेश सिंह, चंदन गांधी, राधाकान्त पासवान, बबलू, अनिल पासवान, विक्रम चैधरी, सत्यनारायण शर्मा, मनीष पासवान, मनीष त्यागी सहित अनेकों ने होली के जश्न में शामिल होकर होली मनाया।