गया। नक्सलियों के जोनल कमांडर एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा को उसके साथी अनिल यादव सहित गया पुलिस ने विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। आशीष भारती ने बताया कि विगत दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव टिकारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर किसी बाड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा एक विशेष टीम (गया पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी ) का गठन किया गया जिसके द्वारा प्रभावी आसूचना संकलित करते हुए कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा पिता स्व. तपेश्वर मिश्रा सा. कस्मा थाना कस्मा जिला औरंगाबाद एवं अनिल यादव पिता अर्जुन यादव सा. असुरइन थाना लूटूआ जिला गया को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तार नक्सली कई कांडों के वांछित अभियुक्त है तथा उक्त दोनों नक्सली के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुये अग्रिम कारवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close