चुन्नु सिंह
कहलगांव (भागलपुर )
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 15 दिवसीय स्वक्षता कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू किया गया है, जिसका समापन 2 अक्टूबर 2024 को होगा। यह अभियान ‘अंत्योदय से सर्वोदय’ के दर्शन पर आधारित है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है । इस अभियान के तहत, मंत्रालय विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिसमें स्वच्छता अभियान, सामुदायिक सहभागिता, और सामाजिक एकता के लिए काम करने वाले संगठनों के साथ सहयोग शामिल होगा । आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के तहत चलाई जाने वाली “स्वक्ष भारत मिशन” एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत हीं 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक पुनः एक बार फिर पूरे देश में स्वक्षता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
इसी कार्यक्रम के तहत कहलगांव नगर पंचायत में भी मंगलवार 17 सितंबर को कार्यक्रम की शुभारंभ नगर पंचायत सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । कार्यक्रम का अध्यक्षता और नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे थे । कार्यक्रम में कहलगांव अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झूंपा सिंह भी मौजूद थे । कहलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार के साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद मु० आजाद, डाॅ सनोज कुमार, रामकुमार पाठक , वार्ड प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राणा, मनोज कुमार चौधरी, देवेन्द्र प्रसाद भगत, उपाध्याय प्रतिनिधि निरज कुमार साह, के अलावे जीविका दीदी, नगर पंचायत के सभी कर्मचारीगण, स्वच्छता पदाधिकारी, सफाई मित्र ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता अभियान का शपथ भी दिलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में सभागार में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता के संबंध में विशेष जानकारी दी गई कि साफ सफाई अपने जीवन काल का महत्वपूर्ण हिस्सा माने तथा आप अपने अपने जगह पर नागरिकों को भी प्रेरित करें और वे पुनः अगले को प्रेरित कर इस अभियान के तहत भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं ।
इसी कार्यक्रम के तहत नगर मे भ्रमण कर सफाई करते हुए नागरिकों को शहर एवं गांव कैसे स्वच्छ रहे की जानकारी दिया गया।