कटिहार के कान्तनगर~बकियां दियारा में गैंगवार में बांकिया दियारा के पिक्कू यादव समेत 8 से 10 लोगों के मारे जाने की खबर , एक की शव बरामद , पुलिस की सघन तलाशी जारी
कटिहार ( बांकिया दियारा )
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
मारा गया रंगरा थाना क्षेत्र के चापर साधुवा का अरविंद यादव
कटिहार…
कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकियां कांतनगर दियारा में बीती रात गुरुवार से आज शुक्रवार दिन के 11:00 बजे तक भीषण गोलीबारी हुई है । इस गोलीबारी में बरारी थाना क्षेत्र के बांकिया ओपी के बकियां गांव निवासी पिक्कु यादव समेत 8 से 10 लोगों के मारे जाने की खबर दियारा के लोग बता रहे हैं । हालांकि पुलिस ने एक के हीं मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस द्वारा बरामद शव की पहचान नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के निकट चापर साधुवा के अरविंद यादव के रूप में हुई है । गुरुवार की रात्रि से गोलीबारी की सूचना प्राप्त होने के बाद आज सुबह कटिहार जिला की तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस बकियां कांतनगर दियारा पहुंची । मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान और एक रिटायर्ड फौजी के भी घायल होने की सूचना है । पुलिस हर हाल में मृतकों के शव को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है और सघन छापामारी जारी है , परंतु चर्चा है कि अपराधी मुठभेड़ में अपने घायल साथियों को लेकर निकल भागने में सफल हुए हैं । वही मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों को गंगा में बोटी बोटी काटकर बहाए जाने की बात दियारावासियों के द्वारा सामने आ रही है । जोरदार चर्चा है कि हाल के दिनों में कटिहार जिले के दियारा क्षेत्र में अपराध जगत में अपनी वर्चस्व बनाने को लेकर काफी चर्चा में आए पिक्कू यादव अपने सहयोगी जयनंदन यादव के साथ मारा गया है । जयनंदन यादव हमेशा पिक्कू यादव के साथ परछाई की तरह रहा करता था । घटना के संबंध में कटिहार दियारा के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र और आसपास के दियारा में अपनी वर्चस्व और जमीन पर कब्जे को लेकर पिककू यादव और मोहन ठाकुर गिरोह के बीच विवाद काफी बढ़ गया था । पिछले दिनों मोहन ठाकुर के ट्रैक्टर ड्राइवर पिका यादव की कनपटी में गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह सेमापुर गोला में मक्का अनलोड कर मोहन ठाकुर के गांव महना चांदपुर लौट रहा था । इस घटना के कुछ दिनों पूर्व मोहन ठाकुर के विरोधियों ने मोहन ठाकुर के भांजे गुलशन को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था । गुरुवार से आज शुक्रवार तक हुए गोलीबारी का तात्कालिक कारण बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के महना चांदपुर गांव के स्कूल के पास सरकारी जमीन पर कब्जे और दो तीन दिन पूर्व भैंसवारो को पीटने को लेकर पिककू यादव एवं मोहन ठाकुर गिरोह के लोग गुरुवार को देर शाम को आमने सामने आ गए थे और आपस में गोलीबारी शुरू हो गई जो शुक्रवार को दिन के 11 बजे दिन तक चलती रही ।