रिपोर्ट ~ के० पी० चौहान
संपादन ~ चुन्नु सिंह
बाँका…. सुधा सिने मूवीज़ के बैनर तले ओटीटी चैनल ” वाऊ सिनेमा ” की शुभारंभ ( लॉन्चिंग )11 दिसम्बर रविवार को रांची के एयरपोर्ट रोड पर स्थित होटल ग्रीन एकरेस में भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल एवं विशीष्ट अतिथि के रूप में बाॉलीवुड लेखक एवं निर्देशक इकबाल दुर्रानी उपस्थित थे। इनके अलावा फिल्म एक्टर देवेश खान, निर्माता सिराज अहमद, आनंद जालान, शामिल थे। इस ओटीटी चैनल की ऑनर शबनम राज़ एवं सीईओ प्रभात राज़ भी उपस्थित थे ।
सुधा सीने मूवीज के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष झारखंड में आयोजित किए जाएंगे और झारखंड के कलाकारों को वाऊ सिनेमा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ऐसे कार्यक्रम की शुरुवात वर्ष 2022 से कर दी गई है । झारखंड फिल्म क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया हैं।इनमें क्रमशः इकबाल दुर्रानी ( लेखक एवं निर्देशक),सिराज अहमद (निर्माता एवं एक्टर), देवेश खान ( एक्टर), रीना सहाय ( एक्ट्रेस) मुख्य हैं।
साथ ही इस दौरान हिन्दी फ़िल्म अपराधी कौन…???
का मुहूर्त भी किया गया। इस फिल्म की निर्मात्री शबनम राज़,लेखक एवं निर्देशक प्रभात राज़,डी.ओ.पी. भास्कर डोरनाला एवं संदीप गुप्ता,गीतकार संजीव राय चौधरी एवं प्रभात राज़,संगीतकार अपूर्वा बनर्जी,पीआरओ युधिष्ठिर महतो एवं बुलंद अख्तर हैं।इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देवेश खान, संजय मौर्या,प्रिया राजपूत, रूमेली गांगुली,शोएब उर रहमान,अली खान,रीना सहाय ,हेमंत बिर्जे, राकेश पाण्डेय,अरुण सिंह राठौड़,एम. एस. मेंहदी एवं ओटीटी चैनल हेड जमशेदपुर के नीरज सिंह सहित अन्य कई नयें कलाकार को भी काय॔ करने का सफल मौका दिया जाऐगा जिसके लिए वाऊ सिनेमा के मालिक व समस्त टीम योजना बद्ध तरीके से पब्लिक एजेंडा तैयार कर काय॔ कर रही है। ताकि झारखंड के कलाकार आगे बढ सकें, इस कार्यक्रम की मंच संचालिका मृदुल प्रिया रही, गायन कुमार गहलैत, कविता होरो एवं वीणा श्री ने अपनी सुरीली आवाज से समारोह में शमा बांधा।
वाऊ सिनेमा के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।सबसे अहम बात यह रही की बाँका (बिहार)के जुझारू कलाकार नीरज कुमार सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथियों को यादगार के रूप में एक मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा एक मासिक पत्रिका “वाऊ सिनेमा” का भी उद्घाटन किया गया।