पटना
कांग्रेस के एमएलसी प्रोफेसर डॉक्टर समीर सिंह द्वारा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्वाचित होने के उपलक्ष्य पर पटना स्थित निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया। इस मौके पर नए प्रदेश अध्यक्ष को फूल ~ माला , बुके एवं साल देकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा , कांग्रेस के वरीय नेता अनिल सिन्हा एवं प्रेमचंद मिश्रा भी मौजूद थे । मकर संक्रांति के अवसर पर एमएससी फ्लैट में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोगों ने शिरकत किया। दही ~ चूड़ा और तिलकुट का आनंद लेते हुए लोगों ने एक दूसरे को मकर सक्रांति की बधाई भी दी और भविष्य में बिहार में कांग्रेस की जमीन को मजबूत करने के प्रति भी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस कार्यक्रम का आयोजन पटना स्थित समीर सिंह के निवास स्थान पर किया गया।