झारखण्डलाइफस्टाइल

एक पेड़ अपने मां के साथ मां के नाम पर लगाएं : डा० रंजित कुमार सिंह,प्राचार्य

बरहेट प्लस टू उच्च विद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

बरहेट (साहिबगंज)
झारखंड

शुक्रवार को झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बरहेट के प्रांगण में वन महोत्सव मनाया गया । ज्ञात रहे की 1951 से जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मो० स्माइल के नेतृत्व में सांकेतिक तौर पर फलदार पौधा स्कूल का प्रदर्शन किया गया ।

इस अवसर पर राजमहल मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह को मो० स्माइल ने बच्चों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता और महत्व को दर्शाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद स्माइल ने प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह को प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु वृक्षारोपण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अवसर पर राजमहल मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रंजित कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं से से अपील किया की कम से कम पांच पौधे लगाए और लगातार उसकी देखभाल करें । प्राचार्य डॉ रंजित कुमार सिंह ने कहां की जिनके पौधे अधिक स्वस्थ और सुंदर होगा वो सेल्फी लेकर फोटो साझा करें उन्हे पुरस्कृत किया जाएगा ।प्राचार्य डॉ रंजित सिंह ने सभी से अपील किया की कम से कम एक पेड़ को अपने माता के नाम से माता जी को साथ लेकर पौधारोपण करें । उन्होंने कम से कम पांच पौधों को घर ~द्वार , स्कूल ~ कॉलेज, किचेन गार्डन अथवा सरकारी अथवा गैर सरकारी परिसर में कहीं भी लगाने का अपील और आग्रह किया । सीआरपी प्रदीप कुमार भगत ने वन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन कर जागरूकता कार्य करने की सराहना करते हुए कहा कि पृथ्वी प्रकृति पर्यावरण संरक्षण पहाड़ जंगल और मिट्टी के साथ शुद्ध हवा और पानी के लिए पेड़ पौधे लगाए और हम उसे बचाए । इस अवसर पर देवानंद वर्मा , विनोद कुमार यादव , दुष्यंत कुमार , लिली मुर्मू , पॉल सोरेन , छूमू मुर्मू , मिनी हेंब्रम , शीला मुर्मू , उर्मिला टोप्पो , नितेश पासवान , आलोक कुमार , कहकशां प्रवीण , भरत कुमार साहा , पंकज कुमार , राजकुमार प्रसाद , साहित्य कुमार के साथ छात्र-छात्राओं में पवन शाह , मकसूद अंसारी , सुमन कुमार , गोवर्धन ढोली , दीपक कुमार शाह , सुमित सेन , पंकज कुमार शाह , चंदन कुमार शाह , विशाल कुमार यादव , मिथुन कुमार शाह , पुष्पा कुमारी , संजना कुमारी , आरती कुमारी के साथ दर्जनों अन्य छात्र-छात्राएं एवं अन्य शिक्षा गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button