ईरान ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल कैदियों को दी माफी, विपक्षी नेता ने की जनमत संग्रह की मांग
तेहरान। ईरान ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात स्वीकार की है। साथ ही हजारों लोगों की जेल की सजा को कम करने के साथ ही आम माफी का आदेश भी जारी किया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने यह आम माफी 1979 की इस्लामिक क्रांति की सालगिरह से पहले दी है। इसका लाभ जासूसी करने वाले, हत्या और देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को नहीं मिलेगा।20 हजार लोगों की हुई थी गिरफ्तारी पिछले साल सितंबर में युवा कुर्दिश ईरानी महिला महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोग भड़क उठे थे। सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान लगभग 20 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
कई प्रदर्शनकारियों ने व्यक्त किया था खेद
जानकारी के मुताबिक आम माफी का निर्णय न्यायपालिका के प्रमुख के एक पत्र के बाद आया, जिसमें हिरासत में लिए गए लोगों में से कई को युवा बताया गया था। इसमें कहा गया था कि ये विदेशी प्रभाव और प्रचार के चलते भटक गए थे। कई प्रदर्शनकारियों ने खेद व्यक्त किया था और माफी की मांग की थी। जनमत संग्रह की मांग लंबे समय से हिरासत में चल रहे ईरान के विपक्षी नेता मीर हुसैन मौसवी ने देश में जनमत संग्रह कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह जनमत संग्रह देशभर में विरोध प्रदर्शनों के बीच इस्लामी गणराज्य के लिए एक नए संविधान की जरूरत को लेकर कराया जाए।