आर एस शाइनिंग फ्यूचर सेंटर में शिक्षक दिवस मनाया गया
रिर्पोटर अहद मदनी
संपादन~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती, भागलपुर
पीरपैंती प्रखण्ड के पीरपैंती बाजार स्थित आर एस शाइनिंग फ्यूचर सेंटर में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने गीत और संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं आपको बताते चलें की आर एस शाइनिंग फ्यूचर सेंटर में वर्ग एक से लेकर दसवीं तक के बच्चे को शिक्षा दी जाती है। यहां के शिक्षक बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करती है। और यहां के बच्चो ने विगत वर्ष दसवीं की परिक्षा में अच्छा प्रदर्शन भी किया था।मुख्य शिक्षिका नगमा सोफिया ने बताया कि दरअसल शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. शिक्षक दिवस पहली बार वर्ष 1962 में मनाया गया था जब डॉ. सर्वपल्ली को देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया की 1931 में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा “सर” की उपाधि से सम्मानित किया गया था। इस दौरान छात्रों ने शिक्षकों को कार्ड और फूल देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर शिक्षक मो रहमत अली सहित कई अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।