आरा शहर में पागल कुत्ते को लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर मार डाला
पटना, आरा के दूध कटोरा मोहल्ले में स्थानीय लोगों ने एक पागल कुत्ते को पीट पीटकर मार डाला। यह कुत्ता अब तक 120 से भी अधिक लोगों को काट चुका था। इसकी वजह से लोग काफी दहशत में थे। आरा शहर के शहीद भवन चौक,महावीर टोला, अस्पताल रोड, शिवगंज एयर अन्य मोहल्ले में एक पागल कुत्ता आतंक मचा कर रखा था।
यह खासतौर से बच्चे, बुढ़े और महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था। इस पागल कुत्ते को लेकर लगातार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से इसे पकड़ने या फिर मारने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा था। इसके काटने की वजह से अस्पताल में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी। काटे गये सभी लोगों के रैबिज के इंजेक्शन लगाया जाये रहे थे। इसके डर की वजह से बच्चे और महिलाओं ने तो घरों से निकलना ही बंद कर दिया था। प्रशासन की अनदेखी के बाद लोगों ने अपने स्तर से मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और फिर मौका देखकर लाठी डंडा लेकर इस पर टूट पड़े। इस पागल कुत्ते के मारे जाने के बाद लोग अब चैन की सांस ले रहे है साथ ही यह भी सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के लोग समय पर सक्रिय क्यों नहीं होते हैं।