पटना। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की मुजफ्फरपुर में होने वाली आगामी जनसभा को लेकर विशेषकर महिलाओं को निमंत्रण देने समस्तीपुर पहुंची प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता का जिला मंत्री रेखा कुमारी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बैंड बाजों के साथ पहुंची महिला कार्यकर्ताओं ने उनकी अगुवानी की और उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर बोलते हुए बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि आज आजादी के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सही मायनों में महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज महिलाओं को राजनीति में 33 फीसदी आरक्षण, महिलाओं के लिए 50 करोड़ शौचालय,प्रधानमंत्री आवास योजना,45 करोड़ महिलाओं को जन धन खाता, 10 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस कनेक्शन जैसी कई योजनाओं से आज महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
समस्तीपुर में किसानों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के किसानों की मेहनत के बदौलत ही आधे बिहार को सब्जियां उपलब्ध हो पा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से आज किसानों को आर्थिक तौर पर शसक्त बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है और आज किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और फसलों पर सही एमएसपी का लाभ मिल रहा है।
इस दौरान उन्होंने राज्य की नीतीश सरकार पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि आज जहरीली जातिवादी मानसिकता के लोग जिले की राजनीति पर काबिज हैं जिसके चलते यहां की राजनीति दिशाहीन हो गई है।
समस्तीपुर दौरे के दौरान उन्होंने आगामी 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की सभा को लेकर खासकर महिलाओं को आने का निमंत्रण दिया और भरोसा जताया कि उस सभा में हजारों की तादाद में समस्तीपुर जिले से महिलाएं हिस्सा लेंगी।
इस मौके पर महिला मोर्चे की जिला प्रभारी रीता राम,पातेपुर के पूर्व प्रत्याशी महेश राम,जिला महामंत्री कौशल पांडे,प्रेम दास,जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर,जिला मंत्री लीला निषाद,अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरा पासवान,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत भास्कर पटेल,विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक परमानद सिंह मौजूद थे।