भागलपुर से डिप्टी मेयर का चुनाव लडेंगे मुस्लिम माइनोरिटी कॉलेज के प्राचार्य मो० सलाहुद्दीन अहसन
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
भागलपुर
बुधवार को मुस्लिम माॅईनोरिटी डिग्री काॅलेज के प्राचार्य सह महानगर राजद के पूर्व अध्यक्ष डॉ मो सलाहुद्दीन अहसन ने रामसर चौक स्थित मिलन विवाह भवन में एक प्रेस कान्फ्रेस सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में मो० सलाहुद्दीन अहसन ने अपने खास समर्थकों , कार्यकर्ताओं , सभी वार्डों से आये हुए निवर्तमान पार्षद , पूर्व पार्षद एवं विभिन्न समाजिक एवं राजनीतिक दलों के समर्थकों यथा राजद , जदयू , कांग्रेस , सीपीआई , सीपीएम जैसे सभी बड़े राजनैतिक दलों से जुड़े लोग सामिल थे । ज्ञात रहे की इस बार नगर निगम के चुनाव में इस बार सीधे जनता मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करेगी । उसी को लेकर मो० सलाहुद्दीन अहसन ने भागलपुर से उप महापौर पद पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । उन्होंने बताया की नामांकन के तिथि की भी जल्द जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया की पुरे 51 वार्डों की जनता की आवाज पर अपनी उम्मीदवारी के लिए तैयार हुए हैं । मो० सल्हाउद्दीन अहसन ने कहा की जनता ने चुनाव हमें जरूर लड़ने के लिए प्रेरित किया है परंतु ये उपमहापौर का चुनाव असल में जनता हीं लड़ेगी । उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले 50 साल तक विभिन्न सामाजिक और एक राजनितिक दल से जुड़ कर भागलपुर शहर की सेवा की ही और लगातार 25 वर्षों से एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में रह कर बिना भेदभाव के समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान किया है, उसी तरह शहर की जनता ने मौका दिया तो अगले पांच साल में उप महापौर के रूप में भागलपुर बिना भेदभाव और सबका सम्मान करते नगर निगम क्षेत्र को और विकसित करेंगे । हमारी प्राथमिकता होगी की शहर को जाम, साफ सफाई, स्वास्थ्य शिक्षा, और सड़क पर जोर होगा, प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद प्रो योगेन्द्र महतो, पार्षद संजय सिन्हा , डॉ आनंद आजाद, डाॅ चक्रपाणी हिमांशु, मो शमीम, जदयू नेता हसनैन अंसारी, मोर्करम अली खान, सैय्यद सरबर अली, पार्षद मो असगर, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, दिलिप यादव, मो हिमायू, विश्वजीत कुशवाहा, पार्षद शाहिद खान, बादशाह खान, रमन साह, गौतम बनर्जी, पार्षद उमर चांद, डाॅ संजय रजक, निशातुर रहमान, पार्षद अनिल पासवान मास्टर सलाहुद्दीन राजद नेता, राजद नेता गोपाल यादव, राजद नेता इरसाद फतेहपुरी, इकबाल अंसारी सभी वार्डो से आये करीब 30 से अधिक वार्ड पार्षद समेत सैकड़ों राजद जदयू, कांग्रेस एवं विभिन्न राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि गण मौजूद थे ।





