जदयू एमएलसी संजय सिंह की मां का श्राद्ध में बिहार के कोने कोने से जुटे लोग

पटना। जदयू एमएलसी श्री संजय सिंह के मां का श्राद्ध कर्म पटना 22/एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर संपन्न हुआ । श्राद्ध कर्म में विधान पार्षद संजय सिंह को चाहने वाले बिहार प्रदेश के विभिन्न कोने से लोग पहुंचे और उनकी माता जी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विभिन्न दलों के कई सांसद, एमएलए ,एमएलसी और पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंचे और संजय सिंह की माताजी को श्रद्धांजलि दी और प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उनके प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, राष्ट्रीय आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बिहार झारखंड हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन और भागलपुर – बांका से एमएलसी श्री विजय कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सहित कई गणमान्य लोगों ने इस दुख की घड़ी में शामिल होकर एमएलसी संजय सिंह और उनके परिवार को सांत्वना दी और माता शांति देवी को श्रद्धांजलि दी।