अवैध उगाही करने वाले पांच पुलिसकर्मियों की गई नौकरी
छपरा सारण। छपरा में पुलिस वालों को ट्रकों और अन्य जगहों से अवैध वसूली करना महंगा पड़ा और इसके परिणाम स्वरूप जांच बैठाई गई और जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें नौकरी से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे सिपाहियों की कुकृत्यों की पहले जांच की गई और रिपोर्ट में सही पाए जाने पर उन पर करवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि सारण जिला बल में 5 पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि इन पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में निम्नलिखित पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध गंभीर आरोप प्रमाणित होने के आलोक में सेवा से बर्खास्त किया गया है।
सिपाही 863 विकास कुमार चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में रिश्वत लेना, वही सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान शराब कारोबारियों से सांठगांठ, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह बालू माफियाओं से सांठगांठ, सहायक अवर निरीक्षक उमेश राम ट्रकों से अवैध वसूली, पीटीसी 724 सिपाही विशाल कुमार ट्रक से अवैध वसूली। पहले इन सभी के विरुद्ध शिकायत मिलने पर जांच की गई और जांच में सही पाए जाने के उपरांत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।