अरशद पहुंचे एनजीटी, लकड़ी माफिया के खिलाफ दायर करेंगे याचिका
अब पत्थर के बाद लकड़ी माफिया पर प्रहार, लकड़ी माफिया में मचा हड़कंप
![](https://khullamkhullakhabar.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230725-WA01372-537x470.jpg)
साहिबगंज। पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर लकड़ी माफिया के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए एनजीटी पहुंच गए हैं.अरशद ने बताया कि लकड़ी माफिया द्वारा वनों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिससे वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है.अब समय आ गया है कि ऐसे लकड़ी माफिया पर ज़ोरदार प्रहार कर वनों को कटने से बचाया जा सके.जिसको लेकर वे अपने अधिवक्ता के माध्यम एनजीटी में याचिका दायर करने के लिए एनजीटी पहुंचे हैं.अरशद के एनजीटी पहुंचने से लकड़ी माफिया में हड़कंप मच गया है.विदित हो की अरशद ने राजमहल के ऐतिहासिक पहाड़ को बचाने व संवर्धन हेतु व अवैध खनन व क्रशर पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु एनजीटी में याचिका दायर कर चुके है जिसकी लगातार सुनवाई चल रही है.जिससे पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.इस मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में होगी.इस सुनवाई पर सभी लोगों की नजरें टिकी हुई है.