अपर महानिदेशक बी. राधिका ने नक्सल प्रभावित वाहिनी गया का किया दौरा
- सशस्त्र सीमा बल की अपर महानिदेशक बी. राधिका बिहार के दो दिवसीय दौरे के दौरान पटना पहुँची
पटना । सशस्त्र सीमा बल की अपर महानिदेशक बी. राधिका दो दिवसीय दौरे के क्रम में गुरुवार पटना स्थित सीमांत मुख्यालय पहुंची। अपने प्रथम दिवसीय दौरे पर अपर महानिदेशक बी. राधिका ने नक्सल प्रभावित वाहिनी गया का दौरा किया ।
पटना पहुँचने पर सबसे पहले अपर महानिदेशक बी. राधिका संदीक्षा सदस्यों से मुलाकात की I मौक़े पर पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सीमांत पटना द्वारा सीमांत पटना के अधीन सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयीI इसी सन्दर्भ में, अपर महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी आधिकारियो के साथ विचार विमर्श किया तथा बेहतर सीमा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया । साथ ही अपर महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण की साथ ही साथ बटालियनों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया ताकि नक्सलवाद पर काबू पाया जा सके।
अपर महानिदेशक ने नशा मुक्त भारत अभियान एव भारत सरकार की कल्याणकारी योजनायो को सीमावर्ती गांवो तक पहुचाने का दिशा निर्देश दी । मिट्टी से जुड़े खेलो जैसे कबड्डी कुश्ती, खोखो आदि जवानों को खेलने पर जोर दिया ।
इस अवसर पर पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक एस.एस.बी. सीमांत पटना, एच. जितेन सिंह, कमांडेंट, अशोक सजवान, कमांडेंट, एवं सुवर्णा सजवान, कमांडेंट, सीमांत मुख्यालय व 40वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I