अनिल कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किया शोध पत्र, एआई और पर्यावरण निगरानी पर हुई चर्चा
साहिबगंज महाविद्यालय का अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रौशन

चुन्नु सिंह
साहिबगंज, 21 मार्च 2025 (शुक्रवार)
साहिबगंज महाविद्यालय के रसायन शास्त्र स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं एकेडमिक डीन डॉ. अनिल कुमार ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “केमिस्ट्री ऑफ मैटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर-2025” में आभाषी रूप से अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
डॉ. कुमार ने अपने शोध पत्र “एआई इन एनवायरमेंटल पॉल्यूशन मॉनिटरिंग: एडवांटेज, डिसएडवांटेज, एथिकल इश्यूज, फ्यूचर प्रोस्पेक्ट्स” में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के पर्यावरणीय प्रदूषण निगरानी में उपयोग, इसके लाभ, सीमाएँ और नैतिक विचारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारत में एआई के कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियाँ, पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक नीतियाँ और भविष्य की संभावनाओं को भी रेखांकित किया।
डॉ. कुमार की प्रस्तुति को उपस्थित श्रोताओं ने सराहा, वहीं कॉन्फ्रेंस के चेयरपर्सन प्रोफेसर बी.एन. झा ने उनके शोध कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिनमें आशीष कुमार, अंकित कुमार, ऋषभ राज आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
डॉ. अनिल कुमार की इस उपलब्धि ने साहिबगंज महाविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया और यह विद्यार्थियों को शोध और नवाचार के क्षेत्र में प्रेरित करने वाला कदम साबित होगा।