क्राइम
कारोबारी निखिल जालान ने किया आत्महत्या, घटना का कारण स्पष्ट नहीं
पटना सिटी स्थित जालान किला हाउस में शुक्रवार की रात को प्रसिद्ध कारोबारी निखिल जालान ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया । परिजनों ने बताया की निखिल ने करीब 7 बजे बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही बेटी से बात कर अपने कमरे में चल गए थे और दरवाजा को अंदर बंद कर लिया था । चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि मृतक की बेटी आदया जालान ने चचेरी बुआ को टेलीफोन कर सूचना दिया की पापा को कुछ हो गया है । चूकी दरवाजा अंदर से बंद था तो परिजनों ने दूसरे कमरे से झांक कर देखा तो पाया की निखिल पंखे से लटके हुए है। जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया । बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया ।